लखनऊ, सितम्बर 10 -- इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), यूपी स्टेट सेंटर की ओर से मंगलवार को रॉयल चार्टर डे मनाया गया। इसी दिन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स को ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉयल चार्टर (शाही सनद) प्रदान किया गया था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो (डॉ.) दीप कुमार गुप्ता ने कहा कि इंजीनियरिंग ज्ञान और तकनीकी कौशल का समन्वय ही देश की सतत प्रगति का आधार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जल संसाधनों का वैज्ञानिक प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के अनुरूप अनुकूल तकनीकों का विकास ही भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। इस अवसर पर आईईआई यूपी स्टेट सेंटर के मानद सचिव विजय प्रताप सिंह, आईपी अध्यक्ष व परिषद सदस्य मसर्रत नूर खान, विनोद सक्सेना, केपी त्रिपाठी, नवीन चन्द्र मित्तल, नीलम श्रीवास्तव, राधेश्याम जेबी सिंह, केवी गुप्ता समेत अन्य ...