मथुरा, दिसम्बर 30 -- बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अभय कुमार का एसडीएफ इंफ्रा प्रमोटर्स (इंडिया) में इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। यह कंपनी मुख्य रूप से टेलीकॉम और पावर सेक्टर (सबस्टेशन) में कार्यरत है। चयनित छात्र अभय कुमार ने कहा कि संस्थान में ऐसे सभी संसाधन उपलब्ध हैं, जिनसे छात्र-छात्राएं अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखार सकते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीएनपी विभागाध्यक्ष अमित अग्रवाल, विभागाध्यक्ष दुश्यंत बंसल एवं विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एड. उमाशंकर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन इं. नितिन मित्तल, निदेशक प्रो. डॉ. श्याम सुंदर अग्रवाल तथा रजिस्ट्रार भगवान सिंह ने चयनित छात्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा छात्रों के सर...