कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अब इलाज के साथ-साथ मेडिकल तकनीक की नई इबारत भी लिखी जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया। स्वीकृति मिलते ही यह विभाग आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तकनीकी रीढ़ साबित होगा। इस नए विभाग में 10 सीटों के साथ बीटेक और एमटेक करने वाले इंजीनियरिंग छात्रों को सीटी स्कैन, एमआरआई, वेंटिलेटर और अन्य अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों के संचालन, देखरेख और मरम्मत की बारीक ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे अस्पतालों में तकनीकी निर्भरता कम होगी और मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। प्राचार्य डॉ. संजय काला के अनुसार, फिलहाल अस्पतालों में मशीन खराब होने पर कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार इंजीनियरों के आने में लंबा इंतजार ह...