मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी सहित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थियों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) वजीफा देगी। इसके लिए एआईसीटीई ने प्रोडक्टाइजेशन फेलोशिप शुरू किया है। इस फेलोशिप के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थी को पहली बार में 37 हजार रुपये के वजीफे दिये जाएंगे। उसके बाद काम के आधार पर राशि तय की जायेगी। एआईसीटीई ने वजीफे को लेने के लिए लिंक भी जारी कर दिया है। बीटेक-एमटेक या पीएचडी के जो छात्र समाज के काम आने वाले उत्पाद बनाएंगे, उन्हें यह वजीफा दिया जाएगा। एआईसीटीई ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वह अपने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक इस वजीफे के बारे में जानकारी दें ताकि वह समाज की समस्या के समाधान वाले प्रोडक्ट बनाएं। इस वजीफे से छात्रों में नवाच...