कन्नौज, जनवरी 14 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में गुणवत्ताहीन भोजन दिए जाने से नाराज का इंजीनियर छात्र-छात्राओं का धैर्य टूट गया। छात्रों ने सामूहिक रूप से कॉलेज के कैंपस में बुधवार को प्रदर्शन कर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनको सड़ा गला भोजन दिया जाता है। भर पेट भोजन न देने का भी आरोप लगाया। जिसको लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन सकते में आ गया। जिम्मेदार लोग छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के आगे नहीं आ सके। प्रदर्शन देख वार्डन ने पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता को ठीक कराने का अश्वासन दिया। कस्बे के तीन किलो मीटर दूर तिर्वा-बेला मार्ग पर इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई है। जिससे शिक्षा अध्ययन कर छात्र-छात्राएं इंजीनियर बनकर अपने देश का नाम रोशन कर सके। इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की स्थापना की गई थी। जिसमें छात्र रह ...