सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- पिपराही। बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस इंजीनियरिंग काॅलेज शिवहर पहुंची। प्राचार्य डॉक्टर केशवेंद्र चौधरी, समन्वयक सनत तथा रजिस्ट्रार डॉक्टर चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर स्कूलों के लिए रवाना किया। प्रदर्शनी कार्यक्रम आगामी 22 नवंबर तक निर्धारित है। विज्ञान प्रदर्शनी बस जिले के चयनित 13 स्कूलों का भ्रमण करेगी। छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने और प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू की गई है।मालूम हो कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने विगत 20 सितंबर को पटना के तारामंडल से किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...