किशनगंज, मई 6 -- सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं में कौशल प्रतिस्पर्धा बढ़ाने हेतु इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन 9 मई को किया जाएगा। इस आयोजन के लिए विभाग एवं प्रशासन से कई गणमान्य जैसे बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपति, विभागीय सचिव निदेशक, जिलाधिकारी , कुलपति बीएनमयू मधेपुरा एवं तीनों जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य भाग लेने की संभावना है। इस मीट का उधेश्य अच्छी प्लेसमेंट ऑपर्च्युनिटी एवं उत्तम प्रशिक्षुता उपलब्ध कराना है। साथ ही इस इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट के मुख्य उद्देश्य यह हैं कि तकनीकी शिक्षा और उद्योग के बीच संवाद स्थापित करना जिससे उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव संभव हो सके एवं छात्रों के लिए इंटर्नशिप एवं औद्योगिक प्रशिक्ष...