निज प्रतिनिधि, जुलाई 10 -- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कॉलेज के हॉस्टल के कमरा नंबर-213 में बुधवार को एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक रिशु कुमार सिविल इंजीनियरिंग में वर्ष 2021-25 बैच का छात्र था। वह गया के एपी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार का इकलौता पुत्र था। उनके पिता गया में ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते हैं। मूल रूप से वह जहानाबाद का रहने वाला था। मौत की खबर मिलते ही इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से लेकर हॉस्टल के छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। सबसे खास बात यह कि इंजीनियरिंग कॉलेज के होस्टल में एक छात्र की मौत हो जाती है व स्थानीय सिंघौल थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है। सदर अस्पताल पहुंचे कई छात्रों ने बताया कि रिशु एक माह पहले सभी सामान लेकर अपने घर चला गया था। शायद एक पेपर की परीक्षा देने के लिए मंगलवार को आया था। उनके ...