औरंगाबाद, फरवरी 25 -- रफीगंज प्रखंड के अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ लालजी यादव व डॉ जावेद अख्तर के द्वारा कॉलेज के सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें फाइलेरिया को लेकर जागरूक किया गया तथा दवा भी खिलाई गई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत मनी, बीसीएम सनी कुमार, अकाउंटेंट राजेश कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, सीएचओ सृष्टि मालाकार, जीएनएम अनुष्का कुमारी, आशा सावित्री कुमारी, परमिता कुमारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...