हाजीपुर, फरवरी 22 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्रांगण में एकेडमिक बिल्डिंग के भू-तल पर स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा, सिविल सर्जन डॉ.श्याम नंदन प्रसाद, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनंत कुमार ने फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश में लिए गए निर्णय के तहत राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। विभाग के सचिव डॉ.प्रतिमा के निर्देश के अनुसार माह फरवरी 2025 तक सभी संस्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय परिसर में बालक छात्रावास में लगभग 300 ...