आरा, मार्च 5 -- आरा। निज प्रतिनिधि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग साइबर क्लब की ओर से साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी प्रो अमृतांशु रौशन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संम्पन्न कराने की जिम्मेदारी साइबर क्लब के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रमेश कुमार (सहायक प्राध्यापक, सीएसई) को दी गयी थी। कार्यक्रम में बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । संचालन कंप्यूटर साइंस के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर सुशील कुमार ने किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ.सीबी महतो ने साइबर क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्र...