औरंगाबाद, जनवरी 28 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। औरंगाबाद के राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय कासमा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने डॉ. राम सेवक सिंह को सम्मानित किया। डॉ सिंह ने अपनी शोध और अनुभव को छात्रों के समक्ष साझा किया। इससे हृदय संकेतों के विश्लेषण और हृदय रोगों के अध्ययन में नवीन तकनीकों को समझने में सहायता मिली। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों और संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उन्नत शोध और तकनीकों से अवगत कराना है जिससे वे नवीन अनुसंधानों और विकास कार्यों में योगदान दे सकें। इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो क...