बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान टैलेंट सर्च प्रतियोगिता शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सुरदासपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा श्रीनिवास रामानुज टैलेंट और सीवी रमण टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य जयशंकर प्रसाद केशरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 1897 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में छुपी विज्ञान की प्रतिभा को उभारना है। प्रतियोगिता में छठी से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चार पालियों में ली जाएगी। प्रतियोगिता में टॉप थ्री बच्चे को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि चतुर्थ से लेकर 10वीं तक स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ह...