सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- पिपराही। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में रोबोटिक्स एंड मोशन कंट्रोल डिजाइन विषय पर दो दिवसीय रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एस.एन. टेक्नोलॉजी तथा कॉलेज के टेक्निकल क्लब ट्रांजिटॉर्निका के संयुक्त सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की आधुनिक तकनीकों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केशवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज के युग में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग की दिशा बदल रहे हैं। ऐसे वर्कशॉप छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। तकनीक का वास्तविक ज्ञान तभी संभव है जब छात्र उसे अपने हाथों से अनुभव करें। इस तरह के वर्कशॉप छात्रों के भीतर नवाचार की भावना को जगाते हैं और उ...