मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- मुजफ्फरपर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लैटरल एंट्री से दाखिला लेने वाले छात्रों को अब वजीफा दिया जायेगा। एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने लैटरल एंट्री से दाखिला लेने वालों के लिए यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। एआईसीटीई ने पहली बार इसका प्रावधान बनाया है। इसको लेकर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को पत्र भी भेज दिया गया है। लैटरल इंट्री का मतलब सीधे सेकेंड ईयर में दाखिला होता है। एमआईटी के शिक्षकों ने बताया कि पॉलिटेक्निक पास छात्रों का लैटरल एंट्री से दाखिला लिया जाता है। इसबार 50 से अधिक छात्रों का दाखिला लैटरल इंट्री से हुआ है। छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश में 5200 छात्रों का होगा चयन छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश में 5200 छात्रों का चयन किया जायेगा। चयन का मानक एआईसीटी...