आरा, फरवरी 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आगामी 28 फरवरी को कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जायेगा। मालूम हो कि महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमण की याद में पूरे राष्ट्र में विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी छात्र-छात्रों में विज्ञान के प्रति सजगता और जागरूकता फैलाना है। इसके अलावा मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करना है। संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो अमृतांशु रौशन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दिसंबर 2024 में हुई ऑनलाइन सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसके तहत नगद राशि व प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित रा...