सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- पिपराही।गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में विद्यार्थियों के लिए चल रहे 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम अनुकूलन के दसवें दिन मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्थान, शिवहर एवं सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बीके अमोद कुमार ने तनाव प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की।डाॅक्टर उदय शंकर शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।उन्होने कहा कि कुछ उपाय अपनाकर मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। बीके वंदना दीदी (प्रमुख, ब्रह्माकुमारी संस्थान, सीतामढ़ी की वंदना बहन ने आध्यात्मिकता पर प्रेरणादायी व्याख्यान प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारी संस्थान, शिवहर की भारती बहन ने मेंटल योगा सत्र का संचालन किया। कॉलेज के प्राचार...