मथुरा, सितम्बर 17 -- मथुरा। बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना का आयोजन किया। पूजन के बाद महाआरती कर सभी मशीनों एवं उपकरणों की विद्वानो के सानिध्य में पूजा कराई गई। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग के विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार बाजपेयी ने सभी तकनीकी विद् एवं शिक्षकों का आह्वान करते हुये कहा कि मशीन एवं यन्त्रो का समुचित उपयोग कर समाज के उत्थान में अपना योगदान दें तथा छात्रों को अपनी विद्वता से पारंगत करने में सत्त रूप से प्रयासरत रहें तथा साथ ही उन्होने कहा कि भगवान विश्वकर्मा श्रृष्टि के प्रथम इंजीनियर थे जिन्होने प्राचीनकाल में अनेक उत्कृष्ट शिल्पकला को मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर कालेज चेयरमैन उमाषंकर अग्रवाल एड., वाइस चेयरमैन इंजी. नितिन मित्तल, निदेशक प्रो...