भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजू एम. तुगनायत रक्तदान के लिए आगे आए तो कॉलेज के छात्र व स्टाफ का हौसला बढ़ा और रक्तदान शिविर की समाप्ति तक 50 लोगों ने रक्तदान कर दिया। प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान महादान है और ये जीवन बचाने का सबसे सरल लेकिन सबसे प्रभावी तरीका है। एचडीएफसी बैंक व इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में रक्तदान से कुल 50 यूनिट खून मिला, जिसका इस्तेमाल जरूरतमंद मरीजों के इलाज में किया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक राजेश कुमार, मनोज कुमार, कुमार गौरव, रितेश कुमार समेत कॉलेज के छात्र व शिक्षकों की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...