सुपौल, जुलाई 8 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय पटना से संबद्ध और विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अधीन संचालित बी. पी. मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई से 7 जुलाई तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस तीन दिवसीय प्रक्रिया में कुल 277 छात्रों को नामांकन के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें से 214 छात्रों ने रिपोर्टिंग की और कुल 93 छात्रों ने विभिन्न शाखाओं में नामांकन लिया। संस्थान में कुल सात शाखाओं में कुल 360 सीटें उपलब्ध हैं। शाखा-वार नामांकन विवरण इस प्रकार है सिविल इंजीनियरिंग में 44 छात्रों ने रिपोर्टिंग की जिनमें से 24 ने नामांकन लिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 29 छात्रों ने रिपोर्ट किया और 12 ने प्रवेश लिया। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में...