उत्तरकाशी, सितम्बर 16 -- उत्तरकाशी स्थित प्रौद्योगिकी संस्थान बौन में गत दिवस से नये सत्र के छात्रों का पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ एचएस भदौरिया ने नये छात्रों का स्वागत करते हुए संस्थान में उपस्थित विभिन्न विभागों की कार्यविधि के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान हर साल छात्रों ने बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा चलाये गये कोर्स छात्रों के लिये एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज सचिन कुमार...