बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार पर कार्यशाला शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाजिदपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न टीमों ने प्रौधोगिकी आधारित सामाधान की प्रस्तुति दी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, पर्यावरणीय और तकनीकि समस्याओं का सामाधान करना है। कार्यक्रम में कॉलेज के फैकल्टी सदस्यों ने भी भाग लिया और इन नवाचारों का गहनता से मूल्यांकन किया। कालेज के प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तकनीकि विचारशीलता और समस्या समाधान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मो. जकी अनवर, नीरज निर्मल व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...