अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शनिवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान की कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ। कार्यशाला में डॉ सर्वेश कुमार ने कहा कि तम्बाकू, बीड़ी और सिगरेट के सेवन से टीबी, कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी विभिन्न बीमारी शरीर को जकड़ लेती हैं। तंबाकू सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कमजोर हो जाती है, जिससे व्यक्ति कई तरह के रोगों से पीड़ित हो जाता है और इन बीमारियों से उसकी जान भी चली जाती है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू से दूर रहने और जो लोग इसकी लत में हैं, उन्हें इसके सेवन से होने वाले गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक कर इलाज के लिए प्रेरित करना रहा। दिलीप कुमार पाण्डेय क्षेत्रीय समन्यवक ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कानून कोटपा की धाराओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में...