हाजीपुर, मार्च 12 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र स्थानीय चक सिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में रंगों का त्यौहार में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली, गीत-संगीत, नाटक, पोस्टर मेकिंग तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का गुलाल से शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने आगामी रंगों के त्यौहार को हर्ष-उल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गीत-संगीत, नाटक, पोस्टर मेकिंग तथा रंगोली प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया था। महाविद्यालय परिवार मात्र एक रंग, गुलाल में अपना एक होना अभिव्यक्त कर रहा था। महाविद्यालय के बीटेक के छात्र-छात्राओं, यथा चांदनी कुमारी, जुली कुमारी, प्रिया कुमारी, आदित्य कुमार, व...