भभुआ, मई 21 -- भोजन-नाश्ता का पैसा भुगतान नहीं करने पर हो गया था बंद वेंडर की ओर से चार-पांच दिनों में मेस चालू कर देने की उम्मीद भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर कला स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के लिए फिर से मेस शुरू करने की पहल कॉलेज प्रशासन द्वारा शुरू की गई है। भोजन-नाश्ता करने के बाद पैसा भुगतान नहीं करने के कारण वेंडर ने मेस का संचालन बंद कर दिया था। लेकिन, इसे चार-पांच दिनों में फिर से चालू करा दिया जाएगा। इसकी पुष्टि महाविद्यालय के प्राचार्य ई. सुधीर कुमार ने की और बताया कि 108 रुपए में छात्रों को प्रतिदिन तीन बार भोजन-नाश्ता दिया जाता था। लेकिन, छात्र भोजन-नाश्ता का पैसा जमा नहीं कर रहे थे। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की परेशानी को देखते हुए बंद मेस को चालू करने के लिए वेंडर द्वारा प्रक्रिया पूरी की गई है। चा...