कन्नौज, जनवरी 5 -- कन्नौज। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तिर्वा में विद्यार्थियों को मतदाता बनने और मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर नवनीता राय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को नए मतदाता के रूप में पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र-छात्राएं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप ...