मधेपुरा, मार्च 29 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज में पहली बार गूगल डेवलपर ग्रुप की ऑन कैंपस की शुरुआत हुई है। कैंपस में यह तकनीकी शिक्षा और नवाचार को एक नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल की अगुवाई गूगल डेवलपर ग्रुप की ऑर्गनाजर अनुष्का सौम्या, को-ऑर्गनाइजर ऋतिक और प्रो. प्रवीण कुमार ने की। बताया गया कि गूगल डेवलपर ग्रुप के तहत हाल में आयोजित स्टडी जैम्स एक बड़ी सफलता रही। यहां छात्रों को जनरेटिव एआई जैसे ट्रेंडिंग विषयों पर सीखने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला। इस कार्यक्रम ने कॉलेज के छात्रों में एआई और मशीन लर्निंग के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया और उन्हें एआई जैसे मॉडल्स से परिचित कराया। इस इवेंट के अंत में 60 छात्रों को टी-शर्ट और बोतलें गिफ्ट के रूप में गूगल के द्वारा दी गय...