गोपालगंज, मई 18 -- बोले गोपालगंज का असर 'हिन्दुस्तान ने बोले गोपालगंज अभियान में उठाया था छात्र-छात्राओं की मांग को छात्र-छात्राओं को अब इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं, समय और पैसे दोंनों की होगी बचत फोटो कुचायकोट। एक संवाददाता आपके अपने अखबार ' हिन्दुस्तान के बोले गोपालगंज अभियान का एक बार फिर असर हुआ है। अब जिले के सिपाया स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब इलाज के लिए दूर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉलेज परिसर में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र खोल दिया गया है। जहां हर सप्ताह चिकित्सीय जांच और दवा वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बोले गोपालगंज अभियान के तहत विगत 22 मार्च को "इंजीनियरिंग कॉलेज में खुले स्वास्थ्य उपकेंद्र शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की गई थी। उस खबर ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले लगभग एक हजार छात्रों क...