सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- पिपराही, एसं.। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सैक के तकनीकी क्लब द्वारा तीन दिवसीय आर्डूइनो कार्यशाला का आयोजन किया गया। तकनीकी क्लब के प्रमुख अनिकेत राज के देखरेख में कार्यशाला का संचालन हुआ। कार्यशाला में आर्डूइनो तकनीक और इसकी प्रोग्रामिंग से परिचित कराया गया। छात्रों को विभिन्न प्रकार के आर्डुइनो बोर्ड और उनकी विशेषताओं को बताया गया।आर्डूइनो बोर्ड को प्रोग्राम करने की प्रक्रिया तथा किसी भी परियोजना में आर्डुइनो के उपयोग की विधि की जानकारी दी गई।कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी छात्रों को आर्डुइना प्रमाण पत्र दिया जाना है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केशवेंद्र चौधरी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य छात्रों को नवाचार और प्रयोगधर्मिता की ओर प्रेरित करना है। आर्डूइनो जैसी तकनीक सीखकर छात्र न केवल नई खोजों की...