बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की छत से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गयी थी। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर व अस्पताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया था। दो माह बाद पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में एक छात्रा समस्तीपुर जिला निवासी नेहा झा को गिरफ्तार किया है। वह 2024 बैच के फर्स्ट ईयर के इलेक्ट्रिकल ब्रांच की छात्रा है। उपद्रवियों ने कॉलेज परिसर में लैब, तीन वाहन, प्रिंसिपल कक्ष, प्रिंसिपल आवास में जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की थी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, वीडियो व फोटो के आधार पर 30 नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा किया गया था। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...