मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं टेकग्लाज लैब के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर आयोजित कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यशाला की संसाधन व्यक्ति के रूप में डॉ. दीपा सोनल, सहायक प्राध्यापक, पटना विमेंस कॉलेज एवं टेकग्लाज लैब प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक निशांत कुमार ने छात्रों को लॉट की नवीनतम तकनीकों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न सेंसर्स को इस्तेमाल कर के वास्तविक जीवन में प्रयोग होने वाले कई उपकरणों को विकसित करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला छात्रों के शैक्षणिक एवं व्यवसायिक...