सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- पिपराही। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में इंजीनियर्स डे पर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ केशवेंद्र चौधरी ने भारत रत्न एवं महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर भारत के प्रथम महान अभियंता के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि इंजीनियर का अर्थ केवल मशीन बनाना नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में नई सोच और इनोवेशन लाना है। उन्होंने बढ़ते हुए पर्यावरणीय संकट और ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त की और छात्रों से आह्वान किया कि इंजीनियरिंग के माध्यम से ऐसे समाधान खोजें जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को सुरक्षित बनाया जा सके। ईएसडी के सहायक कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार ने कहा कि इंजीनियर समाज की रीढ़ हैं,जो नई तकन...