मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर में बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 एवं सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 का सफल आयोजन आज किया गया। यह परीक्षा दो दिनों तक निर्धारित है। रविवार को परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चार पालियों में संपन्न हुई। चारों पालियों में कुल मिलाकर लगभग 536 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो सभी मुंगेर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए थे। -- परीक्षा संचालन को व्यवस्थित करने में इनलोगों की भूमिका रही अहम: परीक्षा संचालन को व्यवस्थित और सफल बनाने में समन्वयक प्रो. डा अनिल कुमार सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने पंजीकरण, प्रवेश सत्यापन, सीटिंग व्यवस्था और परीक्षा अनुशासन को सुचारू...