भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में बाढ़ का पानी उतर गया है। इस कारण कॉलेज को प्रशासनिक कार्यों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन अभी विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में कक्षाएं शुरू नहीं होंगी। दरअसल, सोमवार को प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय ने अपने अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर का मुआयना किया। वे लोग विद्यार्थियों के हॉस्टल की तरफ गए, लेकिन हॉस्टल जाने वाले रास्तों पर अब भी बाढ़ का पानी है। साथ ही कुछ हॉस्टल के परिसर में अब भी पानी जमा हुआ है। परिसर का मुआयना करने के पश्चात प्राचार्य ने बैठक की। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि कॉलेज में प्रशासनिक कार्य होते रहेंगे, लेकिन कक्षाओं को शुरू नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए जारी रहेगी। प्राचार्य ने बताया कि हॉस्टल जाने वाले मार्ग ...