बगहा, जून 21 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। मेहनत बताती है कि परिणाम कैसा होगा, वरना परिणाम तो बता ही देगा मेहनत कैसी थी.... यह कहावत कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के उन छात्रों पर सटीक बैठती है, जिसने खुद की काबिलियत का बेहतर प्रदर्शन कर पढ़ाई के क्रम में ही अच्छी खासी नौकरी हासिल कर ली है। कैंपस प्लेसमेंट के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के 68 छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिली है। सभी छात्रों को 3 से 7 लाख रुपए प्रतिवर्ष की पैकेज पर नियुक्ति मिली है। इसकी जानकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। बल्कि संपूर्ण कॉलेज परिवार की एकजुटता, शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्लेसमेंट टीम की अथक प...