भभुआ, मई 5 -- (सिंगल) भगवानपुर। प्रखंड की जैतपुर कला पंचायत के मध्य में जोगिया वीर बाबा स्थान पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बाजार स्थापित हो सकता है। इससे पंचायत के लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ रही है। मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बाजार स्थापित करने के ख्याल से ही पंचायत के सरकार भवन के निर्माण कार्य लिए पंचायत के मध्य में स्थान चयनित किया गया है, ताकि पंचायत के सभी गांव के ग्रामीणों को वहां पहुंचने में सुविधा मिले। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास बाजार का विकास हो सके। इस बाजार में ग्रामीणों को सब्जी, पारचून, खाद्य पदार्थ आदि की दुकानें खुलने से लोगों को सहूलियत होगी। दो बाइक कीटक्कर में परीक्षार्थी घायल (पैनल) भभुआ। सोनहन बस स्टैंड के पास सोमवार को दो बाइक की टक्कर में परीक्षार...