दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। एनएच 27 पर मब्बी थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शुक्रवार की दोपहर अचानक एक कार धू-धूकर जलने लगी। आग लगने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवारों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के सहयोग से कार में लगी आग पर काबू पाया गया। तब यातायात सामान्य हुआ। बताया जाता है कि मधुबनी जिले के सिमरी गांव निवासी सुरेश ठाकुर अपनी भाभी प्रतिमा कुमारी के साथ भतीजी को हवाई अड्डा कार से छोड़ने आए थे। हवाई अड्डे से गांव लौटने के क्रम में मब्बी ओवरब्रिज से गुजरने के दौरान उन लोगों को कार में गंध महसूस होने लगी। तत्काल कार सवार बाहर निकले। बाहर निकलने पर उन लोगों ने कार से आग निकलते देखा। कुछ देर में ही कार पूरी तरह जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...