भागलपुर, नवम्बर 21 -- जमुई। जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के फर्स्ट ईयर का मेधावी छात्र तनाव में आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र रोहतास जिले का रहने वाला है। गुरुवार की आधी रात उसने चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया था। फर्स्ट ईयर के छात्र अनिकेत कुमार (20 वर्ष), पिता अशोक कुमार सिंह के रूप में छात्र की पहचान की गई। अनिकेत रोहतास जिले का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के अनुसार अनिकेत पढ़ाई में तेज और हमेशा टॉप करने की कोशिश करने वाला छात्र था। हाल ही में हुई परीक्षा में उसका एक पेपर काफी खराब गया था, जिसके बाद से वह तनाव में था और दोस्तों से भी कम बातचीत कर रहा था। देर रात जब साथियों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ अवस्था में मिला। तुरंत उसे जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रे...