जमुई, जून 30 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र पीयूष राज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनके आइडिया का चयन भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा आयोजित आइडिया हैकथॉन 4.0 में हुआ है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 29 हजार से अधिक युवाओं ने अपने आइडिया भेजे थे, जिनमें से केवल 488 आइडिया को ही अंतिम रूप से चुना गया। इन्हीं में से जमुई के पीयूष राज के आइडिया का भी चयन किया गया है। बताते चलें कि इसमें बिहार से कुल 40 आइडिया का सलेक्शन किया गया है, जिसमें जमुई के पीयूष का नाम भी शामिल है। उनके आइडिया को सफल बनाने को लेकर भारत सरकार के द्वारा उन्हें 15 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इन पैसों से वह अपने आइडिया पर काम कर सक...