जमुई, नवम्बर 22 -- जमुई। जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के फर्स्ट ईयर के एक मेधावी छात्र ने गुरुवार की रात तनाव में आत्महत्या का प्रयास किया। रोहतास जिले के डेहरी आन सोन के तार बंगला के वार्ड नंबर 38 के रहने वाले अशोक कुमार सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार (20 वर्ष) ने गुरुवार की आधी रात चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। कॉलेज में उसके साथियों के अनुसार अनिकेत पढ़ाई में अच्छा था और हमेशा टॉप करने की कोशिश करता था। हाल ही में हुई परीक्षा में उसका एक पेपर काफी खराब हो गया था, जिसके बाद से वह तनाव में था। इसी कारण वह दोस्तों से भी कम बातचीत कर रहा था। गुरुवार की देर रात जब साथियों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ अवस्था में मिला। उसे तुरंत जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। सदर...