बक्सर, सितम्बर 16 -- युवा के लिए ---- उत्साह दो दिवसीय ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायी व्याख्यान बक्सर, हमारे संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहा दो दिवसीय ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीटेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों से अवगत कराना था। उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित करना था। प्राचार्य डॉ. (प्रो.) राम नरेश राय के मार्गदर्शन में डीन एकेडमिक डॉ. एके तिवारी ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों की रूपरेखा से परिचित कराया। इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायी व्याख्यान दिया गया। इस दौरान परीक्षा की प्रणाली, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट से अवगत कराय...