सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- पिपराही, एक संवाददाता। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर के छात्र राजेश कुमार का चयन प्रविष्ट डिजिटल कंपनी में हुआ है।राजेश इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखा का छात्र है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केशवेंद्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने राजेश कुमार को बधाई देते हुए अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया कि वे अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर रौशन कुमार रवि ने कहा कि प्लेसमेंट सेल लगातार छात्रों को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम, सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स पर विशेष ध्...