दरभंगा, फरवरी 20 -- मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कॉलेज के 11 मेधावी छात्रों को आईटी कंपनी रिनेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में प्लेसमेंट का अवसर प्राप्त हुआ है। इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने खुशी जताते हुए कहा, हमारे छात्रों का चयन रिनेक्स जैसी कंपनी में होना हमारे लिए गर्व की बात है। यह उनकी मेहनत और फैकल्टी के समर्पण का नतीजा है। चयनित छात्रों के नाम अनमोल कुमार, अमरजीत कुमार, अनुष्का आर्या, राजा बाबू, सोनम कुमारी ,सुधांशु भूषण, अनुष्का अंकिता ,फ़्रेहान रेहमान ,ऋषभ कुमार , संदेश कुमार, अभिषेक कुमार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...