जहानाबाद, मई 27 -- मेहंदीया, एक संवाददाता अभियंत्रण महाविद्यालय, अरवल के 13 छात्रों का चयन क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड में 2.16 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्रों में सिविल इंजीनियरिंग विभाग से अनिकेश कुमार, ज्ञान कुमार गौतम, विकास कुमार, साहिल कुमार, प्रेम कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार और कुमार विवेकादित्य शामिल हैं। वहीं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग से नवीन कुमार, अयान अख्तर, अमित कुमार, सिद्धार्थ राज और अविनाश कुमार का चयन हुआ है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...