लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत शिवसोना स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत के बाद गहरा शोक व्याप्त है। शुक्रवार को कॉलेज परिसर पूरी तरह मातम में डूबा रहा। छात्र गहरे सदमे में हैं और शिक्षकों की आंखें भी नम थीं। मृतकों की याद में कॉलेज में देर रात भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। गुरुवार की सुबह यह हृदयविदारक घटना तब घटी जब इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद सीएनजी ऑटो से लखीसराय जा रहे थे। इसी दौरान गुणसागर और मध्य के बीच तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवान...