बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 6, छात्र विक्की कुमार का एचपीसीएल में चयन बक्सर, हमारे संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी उड़ान शुरू हो रही है। कॉलेज से पूरी शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों का अच्छी जगहों पर कैंपस सलेक्शन हो रहा है। इस कड़ी में 2021-25 बैच के छात्र विक्की कुमार का सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में चयन हुआ है। यह उपलब्धि उनके तकनीकी ज्ञान, निरंतर परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है। विक्की ने इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी कर एचपीसीएल की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि अर्जित की है। अपनी इस उपलब्धि के संबंध में विक्की ने कहा कि यह सफलता कॉलेज के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापकों के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से मिली है...