जहानाबाद, मई 7 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के छात्रों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कॉलेज के 6 छात्रों का चयन मुवरो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 2-2.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्रों में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग से प्रिंस कुमार, आदित्य राज, दीपक कुमार, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी और सपना कुमारी शामिल हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...