जहानाबाद, जुलाई 14 -- मेहंदिया, एक संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की छह छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित कंपनी योकोहोमा ऑफ हाइवे टायर्स में ऑफ-कैंपस ड्राइव के माध्यम से हुआ है। चयनित छात्राओं में रुचि कुमारी, चांदनी कुमारी, सपना कुमारी, सोनाली कुमारी एवं वैष्णवी कुमारी शामिल हैं, जो सभी विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की छात्राएं हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्राओं की मेहनत, धैर्य और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस प्रकार की उपलब्धियां महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...