मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में मार्केट ट्रेंड के अनुसार पढ़ाई कराई जायेगी। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए अटल ट्रेनिंग एंड लर्निंग योजना शुरू की है। एआईसीटीई ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है। एआईसीटीई का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत यह प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को मार्केट ट्रेंड और उद्योगों में हो रहे तकनीकों के बारे में बताया जायेगा ताकि वह इस बारे में छात्रों को भी बता सकें। शिक्षा में कौशल विकास का होना अनिवार्य है। सहायक प्राध्यापक से लेकर प्राध्यापक तक लेंगे ट्रेनिंग अटल ट्रेनिंग एंड ल...