मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्नातक के पारंपरिक कोर्स के बाद अब बीटेक के छात्रों को भी अपने सिलेबस में पर्यावरण की पढ़ाई करनी होगी। एआईसीटीई ने इसका निर्देश सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों को दिया है। एआईसीटीई ने इसी सत्र से पर्यावरण विषय को सिलेबस में लागू करने का निर्देश दिया है। एआईसीटीई का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए कॉलेज के समय से ही छात्रों को जागरूक किया जाना चाहिए, इसलिए पर्यावरण विषय को कोर्स में शामिल किया जा रहा है। एआईसीटीई ने पर्यावरण विषय का सिलेबस भी जारी कर दिया है। इस सिलेबस में छात्रों को मानव और पर्यावरण के संबंध, प्राकृतिक संसाधन और उनके सतत विकास, पर्यावरण के समक्ष चुतौतियां, पर्यावरण प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर, पर्यावरण प्रबंधन के बारे में बताया जाये...